कोडरमा बाजार. जिले में युवा कलाकारों ने शॉर्ट फिल्म देवा की शूटिंग कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती और प्राकृतिक छंटाओं से भरे पड़े मेघातरी के वादियों में गुरुवार को पूरी की. बैड ब्वॉयज टीम के बैनरतले बनी फिल्म में मुख्य भूमिका में जीतू थापा, दीपक सिंह, माही कुमारी, रंजन गोस्वामी और सौरव कुमार नजर आयेंगे. करण सिंह, आयुष कुमार सहित अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है. फिल्म का निर्देशन करण थापा ने किया. कैमरामैन रवि क्षेत्री ने अपने कैमरे से हर दृश्य को जीवंत बनाने का प्रयास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

