11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन

प्रखंड परिसर स्थित स्टेडियम में बुधवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ

22कोडपी17 मौके पर मुख्य अतिथि जानकी यादव व अन्य. प्रतिनिधि सतगावां. प्रखंड परिसर स्थित स्टेडियम में बुधवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि बरकट्ठा के पूर्व विधायक सह पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि श्री यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को विकसित करता है. उन्होंने खिलाड़ी एवं आयोजक को टूर्नामेंट के सफलता की शुभकामना दी. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया. प्रत्येक टीम को 10 ओवर खेलने का अवसर दिया जायेगा. उदघाटन मैच ईटाय और महथाखैरा टीम के बीच खेला गया. ईटाय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 64 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी महथाखैरा की टीम ने 4.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर जीत दर्ज की. महथा खैरा के मोहित कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 रन बनाकर 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गये. अंपायर की भूमिका मोलू कुमार और रंजन कुमार ने निभायी. उदघोषक प्रणव मुरारी और शैलेन्द्र यादव थे. मौके पर जेबीकेएस से मनोज यादव, आयोजनकर्ता अखिलेश कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, अजीत यादव, सुबोध यादव, धनंजय यादव, विनोद यादव, शैलेश पासवान सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel