19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह-अजमेर एक्स एक दिसंबर से सप्ताह में तीन दिन रहेगी रद्द

घने कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के फेरे कम करने की घोषणा की है.

झुमरीतिलैया.घने कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के फेरे कम करने की घोषणा की है. सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दिसंबर से 01 मार्च तक सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेगी. बुधवार, शुक्रवार व रविवार को ट्रेन रद्द रहेगी. वापसी में अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को नहीं चलेगी. कोडरमा होकर चलनेवाली 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक हावड़ा से मथुरा के बदले आगरा कैंट तक ही जायेगी. वापसी में 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा के बदले आगरा कैंट से हावड़ा तक चलेगी. इन तिथियों में रद्द रहेगी ट्रेन: 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 03, 05 07, 10,12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31 दिसंबर, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16,18, 21, 23, 25, 28 व 30 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15,18, 20, 22, 25 व 28 फरवरी तथा एक 01 मार्च. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 व 30 दिसंबर, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 जनवरी, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17,19, 21, 24, 26 व 28 फरवरी. टाटानगर-अमृतसर एक्स 01 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द सर्दियों में घने कोहरे के कारण टाटानगर बोकारो कोडरमा होकर गुजरनेवाली टाटानगर-अमृतसर एक्स सहित तीन जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को लगभग तीन महीने के लिए रद्द करने की घोषणा की गयी है. यह व्यवस्था दिसंबर से फरवरी और मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी. इससे हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रद्द की गयी ट्रेनें: 18103 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस 01 दिसंबर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस 03 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक नहीं चलेगी. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 01 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 02 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक नहीं चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel