चंदवारा. एक लाख में तीन स्कूटी देनेवाली कंपनी के दावों के बीच गुरुवार को प्रखंड में अलग तरह की घटना सामने आयी. मात्र 35000 रुपये में खरीदी गयी स्कूटी यहां चलती हालत में शॉर्ट सर्किट के बाद जल गयी. बताया जाता है कि तीन स्कूली छात्राएं स्कूल से घर जा रही थीं. इसी दौरान डिग्री कॉलेज चंदवारा से कुछ दूरी पर शॉर्ट सर्किट से स्कूटी में आग लग गयी और जलकर खाक हो गयी. छात्राएं किसी तरह बचीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

