22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्रेड के छात्रों ने राष्ट्रीय गोल टैलेंट प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल

राष्ट्रीय गोल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया

4कोडपी1 मेडल के साथ विद्यार्थी. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. राष्ट्रीय गोल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में 276 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल हासिल किया. प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से कई छात्रों ने राष्ट्रीय और जोनल स्तर पर उत्कृष्ट रैंक हासिल की. कक्षा 6 की दिव्यांशु भारती ने नेशनल रैंक 45 और जोनल रैंक 8, कक्षा 7 के अभिनव कुमार ने नेशनल रैंक 28 और जोनल रैंक 8, कक्षा 8 के वीर प्रताप सिंह ने नेशनल रैंक 35 और जोनल रैंक 6, कक्षा 9 के निहाल कुमार ने नेशनल रैंक 134 और जोनल रैंक 26, कक्षा 10 की तनीषा शर्मा ने नेशनल रैंक 195 और जोनल रैंक 15 हासिल कर अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इन सभी मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किये गये. वहीं दिव्यांशु भारती, अभिनव कुमार और वीर प्रताप सिंह को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए संस्था की ओर से विशेष पुरस्कार भी दिये गये. इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल से 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. इनमें से कक्षा 6 से 61, कक्षा 7 से 57, कक्षा 8 से 71, कक्षा 9 से 52 और कक्षा 10 से 35 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीते. प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और जोनल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी योग्यता सिद्ध की है, यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे सेक्रेड हार्ट स्कूल परिवार को गर्वित किया है. विद्यालय के उप-प्राचार्य प्रवीण कुमार, शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें