15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगासन प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल चैंपियन

जिला स्तरीय दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता माहुरी भवन में हुई.

झुमरीतिलैया. जिला स्तरीय दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता माहुरी भवन में हुई. उदघाटन बतौर अतिथि कोडरमा जिला योगासन स्पोर्ट्स के अध्यक्ष आकाश कुमार सेठ की मां कविता देवी, निर्मला देवी, मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ की निदेशिका अर्पणा गुप्ता, योगासन स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष आकाश सेठ, कबड्डी संघ के धर्मेंद्र सिंह, फुटबॉल संघ के नवनीत ओझा, वालीबाल संघ के राकेश पांडेय, आर्चरी संघ के विशाल सिंह, चेस संघ के तौफिक हुसैन, योगासन संघ के धीरज पांडेय व ईशा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कविता देवी ने कहा कि योग स्वास्थ्य एवं मानसिक तनाव को दूर करता है. अब यह खेल का रूप ले चुका है. प्रतियोगिता में कोडरमा जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ से संबंधित 10 टीमों के अलावा करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 113 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन सेक्रेड हार्ट स्कूल बना. वहीं 71 अंक के साथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल उप विजेता बना. सेकंड उपविजेता 67 अंकों के साथ ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम एवं 55 अंक के साथ बीआर इंटरनेशनल स्कूल बना. विजेता खिलाड़ियों का चयन छठी राज्य योगासन प्रतियोगिता के लिए किया गया. प्रतियोगिता बोकारो में 28 से 31 अगस्त तक होगी. प्रतियोगिता में निर्णायक व वॉलंटियर्स की भूमिका ईशा कुमारी, नेहा कुटार्रियार, सुनील कुमार, सतीश कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, श्रवण कुमार, स्वीटी कुमारी, पल्लवी कुमारी, मनोज कुमार यादव, राखी कुमारी, नीलम कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रीति सेठ, बिरजू शर्मा, गुंजन सेठ, आन्य कुमारी, प्रिया केसरी, तरन्नुम खान, अंशु कुमार, प्रभु साव, प्रकाश सेठ, मिस्टी कुमारी, पलक कुमारी, कौशिक ठाकुर, अनुश्री, साक्षी कुमारी, गुनगुन सेठ, अविनाश कुमार, उमेश विश्वकर्मा, रिजवान आलम, राहुल सिंह ने निभायी. प्रतियोगिता के अन्य परिणाम: प्रतियोगिता के ट्रेडिशनल योगासन स्पर्धा में अंडर छह वर्ष के बालक वर्ग में वारिस कुमार मेरिडियन किड्स विजेता बने. बालिका वर्ग में सुनीता कुमारी कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर विजेता बनी. छह से 10 वर्ष के बालक वर्ग में वैभव राज ग्रिजली विद्यालय एवं बालिका वर्ग में स्पर्धा गुप्ता आकाश योगा सेंटर विजेता बने. 10 से 14 वर्ष बालक वर्ग में दीक्षित राज मेरिडियन अकादमी एवं बालिका वर्ग में पिहू कुमारी ग्रिजली विद्यालय विजेता बने. 14 से 18 वर्ष बालक वर्ग में आयुष कुमार ग्रिजली विद्यालय एवं बालिका वर्ग में लवली कुमारी आकाश योग केंद्र विजेता बने. 18 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग में पल्लवी कुमारी आकाश योग केंद्र विजेता बनीं. कलात्मक एकल योगासन स्पर्धा के बालिका वर्ग में लवली कुमारी आकाश योग केंद्र प्रथम स्थान, पिहू कुमारी ग्रिजली विद्यालय द्वितीय स्थान एवं शिवम कुमारी आकाश योग केंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में लव कुमार शर्मा ग्रिजली विद्यालय ने प्रथम स्थान, शिवम कुमार आकाश योग केंद्र ने द्वितीय स्थान एवं ग्रिजली विद्यालय के दिवाकर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel