झुमरीतिलैया. वरीय सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन आहट के तहत समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोडरमा स्टेशन पर घर से भागे बच्चे, परिजनों से बिछड़े बच्चे, ट्रेन के माध्यम से बाल श्रम के लिए ले जानेवाले बच्चे, बाल तस्करी के खिलाफ कार्रवाई व रोकथाम पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि पूरी टीम समन्वयक बनाकर इस दिशा में काम करेगी. मौके पर स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक बच्चा कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह, जीआरपी उप निरीक्षक बुधवा उरांव, चाइल्डलाइन सदस्य रितिक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है