झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा की टीम ने अवैध शराब की खेप के साथ बिहार निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में कपरसड़ी थाना नालंदा निवासी 29 वर्षीय चंदन कुमार (पिता कृष्णा चौधरी) व अस्थामा थाना अस्थावा जिला नालंदा (बिहार) निवासी 26 वर्षीय कुमार गौरव (पिता जवाहर प्रसाद) शामिल है़ं इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रविवार शाम चार बजे मेरे नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी अजय कुमार सिंह व आरक्षी/शंकर प्रसाद मेहता कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर गश्त कर रहे थे़ इस दौरान दिल्ली इंड साइड स्थित अंतिम यात्री शेड के पास दो व्यक्तियों को बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया़ संदेह होने पर चंदन कुमार के कब्जे वाले पिट्ठू बैग को खोलकर जांच की गयी, तो उसमें चार बोतल शराब और कुमार गौरव के बैग से सात बोतल शराब बरामद हुई. जब्त की गयी शराब की कीमत 6610 रुपये बतायी जाती है. शराब और गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है