26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल नगर में जर्जर है सड़क, नाली भी नहीं बनी

शहरी क्षेत्र के लोगों को आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कुछ इलाकों में सड़क नहीं है, तो कुछ इलाकों में नाली का निर्माण नहींं हुआ है़

झुमरीतिलैया. शहरी क्षेत्र के लोगों को आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कुछ इलाकों में सड़क नहीं है, तो कुछ इलाकों में नाली का निर्माण नहींं हुआ है़ नगर पर्षद क्षेत्र होने के बाद भी आम लोगों के समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो रहा है़ शहर के पटेल नगर का कुछ ऐसा ही हाल है़ पटेल नगर का इलाका वार्ड नंबर 25 के अंदर आता है, लेकिन यहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है़ सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. आज तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है़ घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल होता है़ इलाके में स्ट्रीट लाइट की भी स्थिति बदतर है़ स्ट्रीट लाइट मात्र दो जगह है वह भी खराब है़ बुधवार को पटेल नगर में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी परेशानियों को रखा़ लोगों ने बताया कि यहां आज तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके कारण इलाके के सभी घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है़ लोगों ने कहा कि हम नगर पर्षद को होल्डिंग टैक्स सहित अन्य कर देते हैं, पर सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है़ इलाके के वार्ड पार्षद ने पूर्व में वादा किया था कि नाली बनवा देंगे, लेकिन पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी आज तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें