कोडरमा. विशुनपुर रोड स्थित राजद कार्यालय में राजद निर्वाचन से संबंधित जिले के सभी बीआरओ और एबीआरओ की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी इंद्रदेव ठाकुर समेत सभी प्रखंडों के बीआरओ-एडी आरओ मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में श्री ठाकुर ने कहा कि राजद के पार्टी संविधान के अनुरूप झारखंड के सभी जिलों में सांगठनिक चुनाव कराया जा रहा है. प्रत्येक जिला में प्राथमिक स्तर पर तीन चरणों में चुनाव प्रक्रिया अधीन है, जिसमे पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न होना है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोडरमा में प्रखंड चुनाव 31 मई से दो जून तक कराना है. चुनाव कराने को लेकर प्रखंड स्तर पर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी (बीआरओ) और प्रखंड उप निर्वाचन पदाधिकारी (एडीआरओ) को निष्पक्ष सांगठनिक चुनाव कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. एक जून को सतगावां, चंदवारा, डोमचांच नगर, डोमचांच ग्रामीण प्रखंड के चुनाव को लेकर बैठक होगी. जबकि दो जून को कोडरमा ग्रामीण, कोडरमा नगर, झुमरी तिलैया नगर, जयनगर, मरकच्चो प्रखंड का चुनाव कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मौके पर डॉ जावेद अख्तर, महेंद्र यादव, सरफ़राज़ नवाज, बबलू यादव, घनश्याम तुरी, जैकी यादव, शिवशंकर वर्णवाल, दीपक यादव, मो मुबारक, महेश यादव, अशोक यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

