जयनगर. आंगनबाड़ी सेविकाओं की समेकित समीक्षा को लेकर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में सेविका, सहायिका की बैठक हुई. बैठक के दौरान श्री कुमार ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्याकंन करना और लाभुकों को समय पर समुचित सेवा सुनिश्चित कराना है. बैठक के दौरान कुपोषण की रोकथाम के लिए बच्चों का वजन व लंबाई की नियमित माप करने, टीएचआर का सही समय पर सही मात्रा में वितरण करने, सेविकाओं द्वारा बच्चों व माताओं की डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित कराने आदि का निर्देश दिया. वहीं गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के घर जाकर स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारी, टीकाकरण आदि की भी जानकारी ली. मौके पर सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार, पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, अनिता कुमारी, आकांक्षी प्रखंड फैलो अशोक कुमार सहित कई सेविका, सहायिका मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

