कोडरमा. आगामी माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला के छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से आवासीय पठन–पाठन कार्यक्रम शुरू करने की तैयारियों को लेकर डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कार्य आवंटित किये जायें. छात्र-छात्राओं के रहने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. साथ ही विषयवार अध्ययन की प्रभावी व्यवस्था, प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, बिजली व पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ एवं पर्याप्त शौचालय सुविधा तथा हेल्प डेस्क की स्थापना जैसे सभी आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण करें. बैठक में डीसी ने विधि-व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के भी निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी रवि जैन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, फिलो की टीम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

