प्रतिनिधि सतगावां. थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग बासोडीह से नवादा सड़क महथा खैरा के समीप बुधवार की दोपहर में एक अज्ञात वाहन के टक्कर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक पोखरडीहा निवासी 72 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक टेकनारायण प्रसाद यादव माधोपुर सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई समारोह से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर पोखरडीहा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान महथा खैरा के समीप पीछे से तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े, जिससे उक्त सेवानिवृत्त शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई भी चिकित्सक नहीं थे, इस संबंध में घायल सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया कि इलाज हेतु जब मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो आपातकालीन सेवा में कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. चिकित्सक के उपलब्ध नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य सहायक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि करीब एक घंटा इन्तेजार के बावजूद भी कोई चिकित्सक नहीं आये. सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई चिकित्सक प्रभारी नहीं है, डॉक्टर रामाशीष चौधरी प्रभार में है, वे नवादा से आना जाना करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

