झुमरीतिलैया. श्री राणी सती सेवा समिति की बैठक श्री अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में समिति के सचिव प्रदीप केडिया ने कहा कि श्री राणी सती सेवा सदन में 17 जुलाई को श्री राणी सती दादी जी का झूलन उत्सव सह सिंधारा महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा. इस दौरान दादी जी का श्रृंगार के साथ-साथ मंगल पाठ का आयोजन होगा. उसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा. समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि 17 जुलाई को राजस्थानी समाज की महिलाओं की ओर से मंगल पाठ किया जायेगा. इसमें अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर गोपाल सर्राफ, संदीप केडिया, मनोज केडिया, अरविंद चौधरी, राम रतन महर्षि, संजय नारेड़ी, विपुल चौधरी, संतोष लढ्ढा, बिनोद बजाज, गोपीकृष्ण अग्रवाल, सुनील लोहिया, आयुष पोद्दार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

