डोमचांच. जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड बालिका विद्यालय आवासीय काराखुट का रिजल्ट शानदार रहा. इस विद्यालय से 54 विद्यार्थियों में 40 प्रथम व 14 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की. रानी कुमारी 423 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही. वहीं लवली कुमारी ने 404, दीपिका कुमारी ने 367, गंगोत्री कुमारी ने 365, शकीना खातून ने 361, अनिता कुमारी ने 350, मुन्नी कुमारी ने 345, मनीषा कुमारी ने 336, राधा कुमारी ने 335, फैजिया कुमारी ने 332 अंक प्राप्त किया. विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका विभा कुमारी ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
470 अंक लाकर सन्नी कुमार बना विद्यालय टॉपर
जयनगर. शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा का जैक बोर्ड का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. यहां से कुल 76 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. सन्नी कुमार पंडित 470 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा. ऋषिदेव 465 अंक लाकर द्वितीय विद्यालय टॉपर रहा. तीसरे स्थान पर नीति भारती रहा. वहीं शीतल कुमार, सुरेश कुमार, दीपेश शर्मा, सुमित, अमित, प्रभाकर, अमित कृति, प्रियंका, अशोक, अनूप राणा आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. 15 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं, जबकि 56 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. विद्यार्थियों की इस सफलता पर निदेशक बासुदेव गोप, प्राचार्य विजय यादव सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है