जयनगर. केटीपीएस के रिक्रिएशन क्लब में सोमवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उदघाटन सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने किया. कार्यक्रम के दौरान केटीपीएस के अधिकारी व कर्मचारियों के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने टैगोर के कलात्मक और साहित्यिक योगदान के समृद्ध विरासत को दर्शाते हुए पारंपरिक नृत्य और भावपूर्ण संगीत सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर ने सम्मानित किया. मौके पर भव्या ठाकुर, जीएम अमन ज्योति, डीजीएम सुखमय नायक, डीजीएम अरुण दत्ता, नवीन कुमार, असीम अमिताभ परीडा, कुलदीप राम सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
जलसा में गये व्यक्ति की बाइक की चोरी
मरकच्चो. महुगाई में रविवार की रात एक बाइक की चोरी हो गयी. घटना को लेकर लोहासिकर निवासी कासिम अंसारी ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि बाइक (जेएच02एके-5823) से लोहासिकर से महुगाई गये थे, जहां जलसा का आयोजन किया गया था. रात करीब 11 बजे कार्यक्रम स्थल के बाहर अपनी बाइक को खड़ा कर जलसा में चले गये. लौटने पर बाइक वहां नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

