कोडरमा बाजार. डीडीसी रवि जैन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में समूह के क्रेडिट लिंकेज, ऋण निकासी, बीमा क्लेम सेटलमेंट व मुद्रा लोन आदि पर चर्चा की गयी. डीडीसी ने सभी शाखा प्रबंधकों और प्रखंड के बीपीएम को कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी बैंक में यदि दस्तावेज लंबित हो, तो इसकी सूचना संबंधित वरीय पदाधिकारी को दें. उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों और जेएसएलपीएस के कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने, समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा आजीविका की गतिविधियों से जोड़ने, व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने, पीएमएसबीवाइ/पीएमजेजेबीवाइ के लंबित आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व पलाश (जेएसएलपीएस) के डीपीएम व एलडीएम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के माह अगस्त तक की प्रगति से रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. मौके पर एलडीएम विमलकांत झा, आरसेटी के निदेशक शिशिर चौरिया, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, जेएसएलपीएस के डीपीएम, प्रखंडों के बीपीएम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

