21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भादी महोत्सव को लेकर शोभायात्रा कल, तैयारियां पूरी

श्री अग्रसेन भवन में भादी अमावस्या महोत्सव को लेकर बैठक हुई.

झुमरीतिलैया. श्री अग्रसेन भवन में भादी अमावस्या महोत्सव को लेकर बैठक हुई. बैठक में 20 से 23 अगस्त तक आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई. पहले दिन 20 अगस्त को झुमरी तिलैया में कलशयात्रा के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 21 को मंगल पाठ का आयोजन होगा. श्री राणी सती मंदिर महाराणा प्रताप चौक के समीप मंदिर परिसर में श्री राणी सती जी महोत्सव समिति के तत्वाधान में मंगल पाठ में ज्योति खेमका एवं कविता अग्रवाल मंगल पाठ करेंगी. 22 को संध्या में ज्योत के साथ सवा पांच घंटे का भजन कार्यक्रम होगा. इसमें श्रृंगार व 56 भोग अर्पित किये जायेंगे. भजन कार्यक्रम में कोलकाता की प्रिंयका सोनकर शामिल होंगी. 23 को सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ पाटा पूजा, धोक पूजा का आयोजन होगा. संध्या में आरती एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा. चार दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन, मां की लाड़ली, प्रेरणा शाखा, एनसीसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए निजी विद्यालयों का भी सहयोग लिया जा रहा है. मौके पर संरक्षक श्यामसुंदर सिंघानिया, संयोजक प्रदीप खाटूवाला, सह-संयोजक कैलाश चौधरी, अनूप खाटूवाला, रमेश कंदोई, प्रदीप केडिया, संजीव खेतान, मनोज केडिया, मंटू गुप्ता, रणजीत चौधरी, अरविंद चौधरी, संदीप संघई, संतोष लड्ढा, संजय खेमानी, प्रदीप बंसल, सुनील लोहिया, विपुल चौधरी, पियूष सहल, अजय शर्मा, संजय नरेड़ी, रमेश कन्दोई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel