झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने केटीपीएस स्थित सीआईएसएफ बैरक में बटालियन के अधिकारियों और जवानों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलायी. जवानों ने कहा कि अपने घर से दूर रहने के कारण बहन के हाथ से राखी नहीं बंधवा पाये. छोटी बहनों ने यह रस्म अदायगी की. जवानों ने कहा कि बहनों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं. मुख्य अतिथि केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने कहा कि देश के जवान सीमाओं पर तैनात रहते हैं. मौके पर प्लांट परिसर में फलदार पौधे लगाये गये. मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है. केटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक (विद्युत) मानस कुमार मंडल ने प्रेरणा शाखा के कार्य की प्रशंसा की. सीआईएसएफ के उप कमांडेंट दीपेंद्र सिंह ने कहा की प्रेरणा शाखा ने नया संदेश दिया है. मौके पर महाप्रबंधक संचालन एवं अनुरक्षण अमन ज्योति, महाप्रबंधक यांत्रिक तापस मिर्धा, प्रबंधक मानव संसाधन आसीम परीडा, सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर सतीश कुमार, कुमार दिवाकर, रामनिवास बोदरा, शिव प्रकाश, एमके प्रसाद, एस महाराज के अलावे प्रेरणा शाखा की सचिव आकृति चौधरी, सदस्य नेहा हिसारिया सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

