मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के द्वारा मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी के दौरान सभी विद्यालय के द्वारा मेनू के अनुसार ही मध्याह्न भोजन बनाने, प्रति दिन एसएमएस जरूर करने, सावित्रीबाई फुले का फॉर्म भरने, कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति ऑनलाइन सुनिश्चित करने आदि की बात कही गयी. बैठक में बीडीओ हुलास महतो ने कहा कि विद्यालय में नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं एसोसिएशन फ़ॉर वोलेंट्री एक्शन के मनोज कुमार ने बाल विवाह मुक्त भारत के तहत सुरक्षित बाल ग्राम बनाने पर विस्तृत चर्चा की. संचालन बीपीओ प्रभुदेव कुमार ने किया. गुरु गोष्ठी में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आनंद शेखर, बीआरपी बिरेन्द्र प्रसाद यादव, बिरेन्द्र कुमार यादव, एमआईएस अचिंतो कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, सत्यप्रकाश गुप्ता, अशोक कुमार, मनोज ठाकुर, नागेश्वर ठाकुर, मिथलेश कुमार, सुदामा पंडित, रेखा कुमारी, उषा टोपनो, संगीता कुमारी के साथ दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कुष्ठ मरीजों को एमडीटी दवा उपलब्ध कराने का निर्देश कोडरमा. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ़ रमण कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां व आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोठियार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी कार्यक्रम, एनसीडी क्लिनिक एवं पैथोलॉजी विभाग की समीक्षा की. डॉ़ रमण ने कुष्ठ कार्यक्रम सतगावां अंतर्गत संचिकाओं की जांच की तथा कुष्ठ मरीजों को मिलने वाले फूड सप्लीमेंट व मोबिलिटी सपोर्ट राशि के भुगतान की स्थिति की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने संदेहास्पद कुष्ठ मरीज की जांच कर उन्हें एमडीटी दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं पैथोलॉजी एवं एनसीडी क्लिनिक में और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी, फिजियोथैरेपिस्ट राजीव रंजन, डॉ. टिकेश्वर नाथ, अचिकित्सा सहायक श्यामाकांत, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज राम, एमपीडब्ल्यू रंजन कुमार व एएनएम आशा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

