कोडरमा. वाम जनवादी मोर्चा द्वारा 31 मई को केटीपीएस के मुख्य द्वार के पास होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें वामदल के नेताओं ने कहा कि केटीपीएस के विस्तारीकरण से प्रदूषण का दायरा और बढ़ेगा. नेताओं ने कहा कि वामदल इस विस्तारीकरण का विरोध करता है. मजदूरों के ऊपर हो रहे दमन, किसानों को वार्षिक वृद्धि दिलाने, 20 किलोमीटर की परिधि में नि:शुल्क मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, प्रशिक्षित तथा गैर प्रशिक्षत युवकों को प्लांट में रोजगार देने के सवाल पर 31 को प्रदर्शन किया जायेगा. इसके पहले फोरलेन से जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम, माले नेता विजय पासवान, सीपीएम के रमेश प्रजापति, भारत नौजवान सभा के उदय द्विवेदी आदि मौजूद थे.
झामुमो नेता ने की उपायुक्त से मुलाकात
कोडरमा. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय ने उपायुक्त ऋतुराज से मुलाकात की और बुके भेंटकर उनका स्वागत किया. श्री पांडेय ने उन्हें जानकारी दी कि केटीपीएस से निकलने वाले एश को खुले हाइवा से ढोये जाने के कारण रास्ते में डस्ट गिरता रहता है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है. उपायुक्त ने तत्काल इसका स्थायी समाधान का भरोसा दिया. वहीं भ्रष्टाचार पर भी नियंत्रण करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है