24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेज टू निर्माण को लेकर केटीपीएस की राजनीति गरम

विरोधी हुए एकजुट, विस्थापित गोलबंद

: विरोधी हुए एकजुट, विस्थापित गोलबंद जयनगर. फेज टू निर्माण को लेकर केटीपीएस की राजनीति गरम है. निर्माण कंपनी द्वारा बरही निवासी मनीतोष यादव को बालू आपूर्ति का काम दिये जाने के बाद आपूर्ति करने व नहीं करने के सवाल पर जहां एक ओर बरही व बरकट्ठा के विधायक आमने सामने आ गये हैं, वहीं दूसरी ओर इनके समर्थक स्थानीय विस्थापित दो गुट में हो गये हैं. मामले को लेकर जयनगर थाना में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया संजय साव, विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता उमेश यादव, अरुण यादव सहित दर्जनों नामजद हैं. प्राथमिकी के बाद तनाव को देखते हुए फोरलेन में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. इधर, प्लांट के मामले में एक दूसरे के विरोधी रहे विधायक अमित कुमार यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, उमेश यादव, अरुण यादव विस्थापितों के अधिकार के नाम पर एकजुट हो गये हैं. इससे अलग वामदलों ने वाम जनवाद मोर्चा का गठन कर आरोप लगाया है कि दोनों विधायक विस्थापितों की नहीं, बल्कि ठेका पट्टा की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं इस विवाद को लेकर विस्थापितों को अधिकार दिलाने के नाम पर 27 मई को फोरलेन में सर्वदलीय बैठक होगी, जबकि 31 मई को वाम जनवादी मोर्चा द्वारा धरना देने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel