झुमरीतिलैया. कोडरमा-हजारीबाग टाउन और बरकाकाना के बीच स्थित कथौटिया हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मिल गया है. आनेवाले दिनों में अब इस खंड पर चलनेवाली वंदेभारत, आसनसोल-रांची इंटरसिटी व गया कोडरमा मुम्बई मेल का ठहराव का रास्ता साफ हो गया है. उल्लेखनीय है कि कोडरमा से बरकाकाना 133 किमी का दोहरीकरण का कार्य भी 3.063 करोड़ की राशि से स्वीकृति दी गयी है. इस परियोजना से कोडरमा, चतरा, रामगढ, हजारीबाग जिला के 15 लाख की जनसंख्या को लाभ मिलेगा. साथ ही शिवपुर टोरी लाइन भी सीधे इस खंड से जुड़ेगा. माल वाहन की क्षमता 30.4 मिलियन तक बढ़ेगी. वर्तमान में प्रतिदिन हजारीबाग बानादाह साइडिंग एवं अन्य साइडिंग से कोडरमा के रास्ते 18 से 20 रैक कोयला की आपूर्ति एनटीपीसी के लिए हो रही है. धनबाद मंडल के शिवपुर कथौटिया नयी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत कथौटिया स्टेशन पर अत्याधुनिक केंद्रीयकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया गया है. इसके साथ ही दो नये इंटरमीडिएट ब्लॉक हट (कटकमसांडी कथौटिया) एवं (कथौटिया दृकुरहागाड़ा) भी सफलतापूर्वक कमीशनिंग किये गये. कथौटिया स्टेशन पर नये इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कमीशनिंग की गयी है. शिवपुर कथौटिया नयी रेल लाइन के अंतर्गत की गयी तकनीकी उन्नयन रेलवे की सिग्नलिंग प्रणाली के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है. कथौटिया स्टेशन तथा दोनों इंटरमीडिएट ब्लॉक हट के कमीशनिंग से शिवपुर कथौतिया नयी लाइन पर सुरक्षित, विश्वसनीय एवं आधुनिक सिग्नलिंग की व्यवस्था स्थापित हो गयी है, जिससे ट्रेनों के परिचालन में सुगमता एवं सुरक्षा में वृद्धि होगी. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के चीफ ट्रेक इंजीनियर मुकेश, निर्माण कंपनी इस्कॉन सीजीएम मोहन सिंह, धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अमीत कुमार ,कोडरमा के सहायक मंडल अभियंता एके सिंह, हजारीबाग के अनुभाग अभियंता सुनील कुमार सहित वरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

