36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी के लैब में नहीं हो रही मरीजों की जांच

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को समुचित लैब जांच की सुविधा नहीं मिल रही है, यहां के चिकित्सक मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब में जांच कराने की सलाह दे रहे हैं,

4कोडपी8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो. मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच उपकरण होने के बाद भी हाल खराब केंद्र के पास में संचालित निजी लैब में मरीजों को जांच के लिए भेजते हैं डॉक्टर प्रतिनिधि मरकच्चो. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को समुचित लैब जांच की सुविधा नहीं मिल रही है, यहां के चिकित्सक मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब में जांच कराने की सलाह दे रहे हैं, वे उस लैब का नाम और वहां जांच की रिपोर्ट की गुणवत्ता भी बताते हुए जांच के लिए मरीजो को भेजते हैं. जबकि अस्पताल में पर्याप्त जांच उपकरण मौजूद हैं. बावजूद इसके सामुदायिक अस्पताल में होने वाले नि:शुल्क जांच के लिए मरीजों को निजी लैब पर में भेजे जाते हैं, जहां 500 से हज़ार रुपये जांच के लिए खर्च करनी पड़ रही है. बताया जाता है कि चिकित्सक द्वारा मरीजों को कहा जाता है की निजी पैथोलॉजी पर संबधित बीमारी को सत्यता का पता सही से चलता है, इससे मरीज भ्रमित होकर निजी लैब में जांच कराने को मजबूर हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की जांच की व्यवस्था है, कई मरीजों ने बताया कि डॉक्टरों को सरकारी जांच पर भरोसा नहीं है, इसलिए अस्पताल से दस मीटर दूर पर संचालित निजी जांच घर में जांच कराने के लिए भेजा जाता है, जिस कर्मी को अस्पताल में जांच का जिम्मा दिया गया है वही आउटसोर्सिंग कर्मी अस्पताल के बाहर अपना निजी जांच घर चला रहा है और उसे डॉक्टरों का भी संरक्षण प्राप्त है. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ़ अनिल कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है़ अगर ऐसा किया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें