कोडरमा. मदीना नगर करमा असनाबाद में बनी नयी मस्जिद मस्जिद-ए-अक्सा में जुम्मे की नमाज के साथ पांच वक्ता नमाज की शुरुआत शुक्रवार से हो गयी. मौके पर हजरत मौलाना मुफ्ती मो शोएब आलम कासमी उस्ताद हदीस जामिया रशीद उल उलूम चतरा ने नमाजियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिसने अल्लाह का घर बनाया उसके लिए अल्लाह जन्नत में घर बनायेंगे़ लोगों को बिना किसी उर्ज के नमाज नहीं छोड़नी चाहिए़ मस्जिद की खुराक नमाजी है, इसलिए सभी लोग नमाज का पाबंद बन मस्जिद को बहाल करें. जुम्मे की नमाज की अजान कारी तौसीफ अहमद हजारीबाग द्वारा दी गयी. वहीं जुम्मे की नमाज काजी-ए- शहर मुफ्ती नसीम कासमी ने पढ़ाई और नमाजे खुत्बा भी दिया़ वहीं अल्लाह की बारगाह में मुफ्ती शोएब साहब ने दुआ कराई़ दुआ में लोगों ने एक साथ अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर क्षेत्र में अमन चैन व आपसी भाईचारे के साथ-साथ मस्जिद की फलाह की दुआ मांगी़
जमीन दान करने वालों को किया गया सम्मानित
दुआ के बाद मस्जिदे अक्सा के लिए जमीन दान करने वाले तीन लोगों को मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया़ सम्मानित होने वालों में हाजी मो मुख्तार अहमद, हाजी मो कासिम व मो जावेद उर्फ लड्डू के नाम शामिल हैं. ज्ञात हो कि मस्जिद-ए-अक्सा की बुनियाद 25 दिसंबर 2022 को रखी गयी थी़ बुनियाद हजरत मौलाना मुफ्ती नजरें तौहीद व मुकामी ऑलमाए और दानिशवर हजरात ने रखी थी़
तरावीह के बाद आज से रमजान की शुरुआत
इधर, रमजानुल मुबारक की चांद निकलते ही ईशा की नमाज के बाद तरावीह की शुरुआत की गई. मस्जिद में हाफिज अब्दुल अव्वल और हाफिज असजद हसन ने बारी-बारी से 20 रकाअत नमाज पढ़ाई़ इसके साथ ही रमजानूल मुबारक में इबादतों का दौर शुरू हो गया और रविवार को लोग रहमत, बरकत व मगफिरत का एक माह तक चलने वाला रमजान का पहला रोजा रखेंगे. रमजान शुरू होते ही मस्जिदें नमाजियों से गुलजार होंगी और लोग इबादत में जुटेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है