12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इनर व्हील क्लब कोडरमा ने अड्डी बंगला स्थित वृद्धाश्रम में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.

चिकित्सकों ने परामर्श देकर नि:शुल्क दवाई दी झुमरीतिलैया . इनर व्हील क्लब कोडरमा ने अड्डी बंगला स्थित वृद्धाश्रम में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर में आश्रम के सभी वृद्धजनों का बीपी, शुगर एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक परामर्श दिया और ज़रूरत के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की. शिविर में सदर अस्पताल की चिकित्सकों की टीम ने विशेष सहयोग दिया, जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीरज शाह, लैब टेक्नीशियन मुकेश साहू, सुनीता कुमारी, मुकुल कुमार, रामानंद तिवारी शामिल थे. क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने वृद्धा आश्रम परिसर का निरीक्षण कर यह पाया कि कुछ वर्ष पूर्व क्लब के सहयोग से लगाया गया आरओ फिलहाल खराब है, जिससे बुज़ुर्गों को स्वच्छ पेयजल की समस्या झेलनी पड़ रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब शीघ्र ही इसकी मरम्मत करायेगा, ताकि इस असुविधा का समाधान हो सके. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने वृद्धजनों के बीच खाने-पीने की सामग्री, चूड़ा मूड़ी, आटा, तथा हरी सब्जियां तथा साबुन, शैम्पू, बिस्कुट आदि का वितरण किया. कार्यक्रम की परियोजना निदेशक रंजीत सेठ ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. मौके पर क्लब की सक्रिय सदस्य सचिव आरती आर्या, उपाध्यक्ष कंचन भदानी, सरिता विजय, सरिता कंधवे, काजल गुप्ता, नेहा कुटरियार, नीता कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel