झुमरीतिलैया. जय सियाराम सत्संग समिति के तीसरे वार्षिक महोत्सव में देर रात तक भजन संध्या का आयोजन किया गया. सीताराम ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में सुमन रानी, कंचन वर्णवाल, संगीता देवी व गुड़िया वर्णवाल ने गणेश वंदना से समा बांधा. इसके बाद आशा वर्णवाल और सुनीता वर्णवाल ने दुर्गा स्तोत्र की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी. जैसे ही सुदेश छाबड़ा ने मेरे रोम-रोम में श्याम, मैं तो नाचूंगी… गाया भक्त झूमने लगे. भजन संध्या में श्याम मित्र मंडल के गिरधारी सुमानी ने अंजनी का लाला है, भक्तों का रखवाला है… गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. राम संकीर्तन के मुन्ना भदानी ने आजा ओ भवानी…, मीना पांडेय, इंदु जायसवाल, सोनी जायसवाल और फूलकुमारी भारती ने आ गये, आ गये मेरे मोहन, आज मेरे जमीन पर नहीं है कदम… दलजीत कौर, वर्षा रानी और वीरमनी सिंह ने राधे कृष्ण की जोड़ी… मधु वर्णवाल, रूबी वर्णवाल, सीमा वर्णवाल और बेबी वर्णवाल ने भुअर-भुअर बाघवा पर सवार हो, आजा मइया… सुनीता वर्णवाल और किरण यादव ने जोत मइया की हमने जलायी है…ममता वर्णवाल, मंजू वर्णवाल और सीमा मोदी ने श्याम चूड़ी बेचने आया… गाकर भक्तों को खूब झूमाया. कार्यक्रम में संतोष मोदी, अरुण चौधरी, अमित खेतान, चंद्रशेखर जोशी, विकास कुमार, श्याम चौधरी, संजय शर्मा, चंद्रशेखर सोनकर, सीताराम केसरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है