15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करियर काउंसिलिंग परामर्श कार्यशाला का आयोजन

बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में चाइल्ड लेबर फ्री माइका/बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम के द्वारा अभ्रक क्षेत्र के गांवों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर करियर काउंसिलिंग परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया

सोशल मीडिया के बजाये पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें : डीएसपी 19कोडपी7संबोधित करते डीएसपी दिवाकर कुमार. प्रतिनिधि कोडरमा. बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में चाइल्ड लेबर फ्री माइका/बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम के द्वारा अभ्रक क्षेत्र के गांवों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर करियर काउंसिलिंग परामर्श कार्यशाला का आयोजनॉ किया गया. कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक कोडरमा दिवाकर कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला, बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लेक्चरर अशोक कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएसपी दिवाकर कुमार ने उपस्थित युवाओं, छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने परामर्श कार्यशाला में शामिल युवक-युवतियों से कहा कि आप अपने जीवन में जो कुछ बनना चाहते हैं उस लक्ष्य का निर्धारण करें और अभी से ही इसके लिए तैयारी में जुट जाये. उन्होंने आज की तकनीकी व्यवस्था का सकारात्मक उपयोग शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में करने की सलाह दी. उन्होंने युवक-युवतियों के भविष्य से जुड़े उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये. जिससे उन्हें उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. बाल संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने पुलिस की सेवा में जाने के लिए इच्छुक बच्चों को खासकर लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कम्पटीशन की तैयारी करने के टिप्स बताये. उन्होंने कहा कि यदि आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ परिश्रम करें तो निश्चित रूप से कामयाब होंगे. बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल कुमार ने रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और उसकी तैयारी कैसे सही दिशा में करना है इसके बारे में विस्तार से बताया. प्रशिक्षक के रुप में शिक्षक अशोक कुमार ने बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताने की बजाय आप बच्चों को अपनी अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. चाइल्ड लेबर फ्री माइका के जिला समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि इस परामर्श कार्यशाला का उद्देश्य युवक-युवतियों को बेहतर भविष्य निर्माण में उन्हें मार्गदर्शन करना है. उन्होंने बताया कि आज के कार्यशाला में 150 से अधिक युवक-युवतियां लाभान्वित हुए. उन्होंने बताया कि बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम के प्रयासों से वो बच्चे बालमजदूरी के चंगुल से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई करते हुए आज बेहतर जीवन का सपना देख रहे हैं. संचालन सुबोध कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मो. आरिफ़ अंसारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel