13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रिजली विद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन

ग्रिजली विद्यालय के सभागार में पूर्व छात्र मिलन समारोह उत्साह और आत्मीयता के साथ सम्पन्न हुआ.

कोडरमा : ग्रिजली विद्यालय के सभागार में पूर्व छात्र मिलन समारोह उत्साह और आत्मीयता के साथ सम्पन्न हुआ. यह आयोजन पुराने छात्रों के पुनर्मिलन का अवसर बना और वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी रहा. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत सत्र से हुई, जिसके बाद पूर्व छात्रों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विकास कार्यों की सराहना की. दीप प्रज्वलन निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कापसीमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, वरिष्ठ समन्वयक विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र चौधरी, सुधांशु कुमार, आर.आर. सिंह तथा गोसा के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मंच संचालन नेहा और रिया ने शिक्षिका मनीषा चंद्रा के निर्देशन में किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वागत गीत, वाद्य संगीत, योग प्रदर्शन, गरबा और डांडिया नृत्य शामिल थे. टॉक-बैक सत्र में पूर्व छात्रों गुर्नीत छाबड़ा और चंदन कुमार ने प्रेरक विचार साझा किये. निदेशक ने पूर्व छात्रों को संस्था की पूंजी बताया. सीइओ ने शिक्षा को जीवन निर्माण की प्रक्रिया बताया. आलोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. तत्पश्चात कक्षा बारहवीं के छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच करियर संवाद सत्र आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सीए, सीएस, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों से जुड़े पूर्व छात्रों से मार्गदर्शन प्राप्त किया. मौके पर शैक्षणिक समन्वयक विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र चौधरी, शिक्षक एसके जायसवाल, विजय कुमार, संतोष कुमार, रथिन भारद्वाज, नागेन्द्र कुमार, अमित कुमार राय, अमित दास, सुजन कुंडू, वसीम, उमेश, साहिल, वंदना, श्याम बबला, अमित, अमनदीप, मानसी और कोकिल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel