चंदवारा. प्रखंड के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़की धमराय पंचायत के मंझगांवां गांव स्थित चेकडैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुभाष राणा (48) पिता-दर्शन राणा के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह नहाने गया था. इसी क्रम में गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. शव को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

