कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरवाटांड़ निवासी तमन्ना परवीन ने अपने चार वर्षीय पुत्र अली हसन का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. कांड संख्या 29/25 में दर्ज मामले में महिला ने कहा है कि वह पिछले चार वर्षों से अपने पिता खुर्शीद आलम के पास मायके में रह रही हूं. 20 फरवरी को मेरा भाई मुस्कान आलम अपनी बाइक से मेरे बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान उसके फोन आ जाने के कारण वह किसी से मोबाइल पर बात करने लगा, तभी भदौनी ,जिला नवादा निवासी महताब (पिता निसार अहमद) और ज्योदिन मियां (पिता सकुर शाह) मेरे बेटे का मुंह बंद कर उसे गोद में लेकर जलवाबाद की ओर भागने लगा. हल्ला होने पर दोनों आरोपी मेरे बेटे को छोड़ कर फरार हो गये. महिला ने आवेदन में कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त दोनों आरोपी जान मारने के नियत से मेरे पुत्र का अपहरण करने का प्रयास किया. महिला ने कहा है कि चूंकि उसका निकाह नवादा में हुआ है और पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर कोडरमा कोर्ट में केस की हूं, तभी से मेरे ससुराल वाले केस हटाने के लिए इस प्रकार की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी महताब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लापता बालक गया से बरामद
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती से गत दिन लापता हुए छह वर्षीय बालक अमित कुमार (पिता विजय कुमर राय) को गया से बरामद कर लिया गया है़ बताया जाता है कि वह गया स्थित बाल आश्रम में था़ यहां से जीआरपी को सूचना मिली़ इसके बाद परिजनों को वहां भेजा गया़ बालक सकुशल बरामद हो गया है़ जानकारी के अनुसार गत शनिवार की शाम पांच बजे बालक अचानक लापता हो गया था़ घटना को लेकर रविवार को बालक के मामा विकास कुमार ने जीआरपी कोडरमा को सूचना दी थी़ कोडरमा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान जानकारी मिली कि बालक जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ गया है़ इससे पहले वह एक महिला के साथ दिखा था़ जीआरपी मामले की जांच कर रही थी़ इसी दौरान बालक के गया में होने की सूचना मिली़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है