कोडरमा. डीडीसी रवि जैन ने शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण आवास प्लस, अबुआ आवास योजना, 60 दिन से अधिक लंबित प्लिंथ, लिंटल तथा आवास पूर्ण, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना एवं मनरेगा योजना से संबंधित समीक्षा की. बैठक में अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि भुगतान से 60 दिन से अधिक होने के बावजूद निर्माण नहीं करनेवालों को नोटिस देने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया. वहीं प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना एवं आंबेडकर आवास योजना में लंबित आवास को भी निरीक्षण करते हुए पूर्ण निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही. डीडीसी ने मनरेगा से मजदूरी के लिये सभी ग्राम रोजगार सेवक को एक सप्ताह के अंदर मस्टर रॉल निर्गत करने का निर्देश दिया. अन्य योजनाओं को भी समय पर पूरा करने की बात कही. बैठक में परियोजना पदाधिकारी, परियोजना अर्थशास्त्री, बीडीओ के अलावा सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक, लोकपाल आदि मौजूद थे. बैठक के बाद डीडीसी व अन्य ने ने विभिन्न जगहों पर योजनाओं का भौतिक निरीक्षण भी किया. इस दौरान लाभुकों को योजनाओं में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

