झुमरीतिलैया. नगर पर्षद अपने नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब पानी की खपत के अनुसार ही शुल्क लिया जायेगा. इस नयी व्यवस्था के तहत नगर में जल मीटर लगाने का कार्य इस माह से आरंभ हो जायेगा. अब तक पानी का फिक्स चार्ज लिया जाता था, भले ही आपूर्ति हो या न हो. लेकिन अब उपभोक्ताओं को उतना ही भुगतान करना होगा, जितना पानी वे उपयोग करेंगे. नगर विकास विभाग ने इस योजना के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जारी की है. नगर पर्षद ने जल मीटर की व्यवस्था के तहत 2500 मीटर मंगवाया है, जिनकी स्थापना इस सप्ताह से शुरू हो जायेगी. सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने इसकी जानकारी दी और बताया कि इस पहल से जल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
ग्रीन तिलैया, क्लीन तिलैया अभियान तेजशहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि झंडा चौक से स्टेशन तक सड़क पर लगने वाली दुकानों को पीछे खिसकाने की योजना बनाई गई है. इससे जाम की समस्या कम होगी और शहर की यातायात व्यवस्था सुगम बनेगी.
समय पर कर भुगतान करें, नहीं तो होगा खाता फ्रीज
शहर के होल्डिंग टैक्स संग्रहण में भी नगर पर्षद सख्ती दिखा रही है. ऋतिका प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच हेड सुदर्शन श्रीवास्तव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 7.81 करोड़ रुपये का होल्डिंग टैक्स निर्धारित किया गया था, जिसमें से 17,332 धारकों ने 5.15 करोड़ रुपये जमा कर दिया हैं. 169 लोगों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, जिन्होंने समय पर कर का भुगतान नहीं किया. वहीं, 790 लोगों को नोटिस भेजा गया है. इसी प्रकार, 1,800 व्यापार लाइसेंस धारकों में से 1,400 ने शुल्क जमा कर दिया है. नगर पर्षद ने नागरिकों से समय पर कर भुगतान करने की अपील की है, जिससे शहर को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाया जा सके. इस नयी व्यवस्था से झुमरी तिलैया एक आधुनिक और स्वच्छ शहर की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है