कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन सभागार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी के निर्देश पर पीएलवी की बैठक हुई. बैठक में प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने उपस्थित पीएलवी को कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. वहीं नालसा व झालसा के संरक्षण में चलाये जा रहे साथी अभियान, जागृति अभियान, आशा अभियान, ड्रग (नशाखोरी) के विरुद्ध डाउन अभियान आदि कार्यक्रमों में पीएलवी को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके अलावा प्राधिकार की ओर से 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान (मेडीएसन फॉर द नेशन) की सफलता पर चर्चा हुई और प्रचार-प्रसार पर जोर दिये गये. पीएलवी को निर्देश दिया गया कि आगामी 13 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर पक्षकारों को अपने-अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके. श्री कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले. साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता चाहनेवाले जरूरतमंद व्यक्तियों की तलाश करने की बात कही. मौके पर न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार, पीएलवी रवींद्र कुमार यादव, पांडेय शेखर प्रसाद, मोनिका कुमारी, सुमन रानी, नेहा सिन्हा, विकास रजक, सुभाष मिस्त्री, राजेश पासवान, सुब्रत कुमार मुख़र्जी, सुरेश प्रसाद यादव, कमलेश प्रसाद यादव, शिवकुमार मोदी, महेश्वरी कुशवाहा, मुकेश प्रसाद, रेखा देवी, सोनाली सिन्हा, प्रीति आर्या आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है