11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन सट्टेबाजी चलाने वाले नौ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर एक घर में छापेमारी

कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर एक घर में छापेमारी : 22 मोबाइल फोन, 25 एटीएम, 11 चेकबुक, 16 बैंक खाता, दो लैपटॉप, दो स्कैनर व स्वैप मशीन बरामद कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट चलाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए इस गोरखधंधे में शामिल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 22 मोबाइल फोन, 25 एटीएम, 11 चेकबुक, 16 बैंक खाता, दो लैपटॉप, बंधन बैंक का दो स्कैनर और भारतपे कंपनी की स्वैप मशीन, ऑनलाइन सट्टेबाजी के हिसाब-किताब से संबंधित दो डायरी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मुख्य सरगना समीर आलम (पिता मंजूर आलम, महुदा धनबाद), रौनक कुमार (पिता रंजन कुमार, रजौली, नवादा बिहार), अमित कुमार (पिता श्यामबाबू सिंह, आरा बिहार), प्रिंस कुमार (पिता वाल्मीकि प्रसाद सिंह, महुदा धनबाद), जितेंद्र कुमार सिंह (पिता ध्रुव नारायण सिंह, मनेर पटना), मनीष कुमार (पिता राजदेव राय, महुदीनगर समस्तीपुर बिहार), कुणाल सिंह (पिता कुंदन लाल, कांचकला पटना बिहार), कुलेंद्र कुमार (पिता श्रीकांत सिंह टनकुप्पा गया बिहार) और विक्की कुमार (पिता गोविंद प्रसाद, आरा चौक भोजपुर बिहार) के नाम शामिल हैं. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी है. एसपी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिलैया थाना क्षेत्र के मिटको काॅलोनी में किराये के एक मकान में ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा संचालित किया जा रहा है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मकान में छापामारी कर ऑनलाइन सट्टेबाजी के धंधे में संलिप्त उपरोक्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के बयान और जांच के क्रम में पता चला चला कि इन आरोपियों द्वारा रेड्डी एप के माध्यम से आइपीएल क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस ,कैसिनो समेत अन्य गेम खेलते और खिलवाते थे. ग्राहकों से एप और फोन के जरिये ऑनलाइन गेम खेलने और उससे होने वाले लाभ की जानकारी देकर उन्हें झांसे में लेते थे. गेम खेलने वाले व्यक्ति का यूजर एवं पासवर्ड बना कर उस व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाता था. आरोपियों द्वारा ग्राहकों से विभिन्न बैंक खाते में पैसे मंगवा कर पैसे के एवज में ऑनलाइन क्वाइन उसके आइडी पर उपलब्ध कराते थे. गेम खेलने वाले व्यक्ति अपने आइडी पर प्राप्त क्वाइन के माध्यम से गेम खेलता था और जो ग्राहक जीतता था,उसे ऑनलाइन माध्यम से राशि ट्रांसफर किया जाता था. एसपी ने बताया कि मामले को लेकर तिलैया थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel