11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर

कानून की बेेसिक जानकारी अवश्य रखें

कानून की बेेसिक जानकारी अवश्य रखें मरकच्चो. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय में किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार सहित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता. लोगों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. कहा कि कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए. बीडीओ हुलास महतो ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रति प्रखंड प्रशासन कृतसंकल्पित है. सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों को हर प्रकार की क़ानूनी सहायता उपलब्ध करायी जाती है. एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर ने बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना, एसिड अटैक तथा घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित जानकारी दी. एलएडीसीएस के अधिवक्ता राजेंद्र मंडल, पैनल अधिवक्ता अंशु यामिनी, प्रमुख विजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सिंह, पीएलवी महेश्वरी प्रसाद कुशवाहा, विकास कुमार रजक, नीरज राम, मुकेश प्रसाद, दिवाकर रौशन, पिंकी कुमारी, ललिता देवी, मनोरमा कुमारी, सुनील यादव, बेदु साव, राधा कुमारी, लखपति दास आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel