डोमचांच. प्रखंड के मसनोडीह पंचायत सचिवालय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से एडीडीएस कोडरमा के अधिवक्ता ललन चौधरी एवं पैनल अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामदेव पासवान मौजूद थे. अधिवक्ता ललन चौधरी ने कहा कि आज के समय में सभी को विधिक जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है. जानकारी के अभाव में जटिल समस्याओं में फंस जाते हैं, फिर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पैनल अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज भी समाज में यौन शोषण जैसे घिनौने अपराध किये जाते हैं, इसके लिये कानून में कठोर सजा का प्रावधान है. मुखिया प्रतिनिधि रामदेव पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए कई सारी योजनाएं संचालित की गयी है, लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें यह लाभ नहीं मिल पाता है. इसलिए कानून की जानकारी होना जरूरी है. संचालन पीएलवी सुब्रत कुमार मुखर्जी ने किया. मौके पर नारायण राम, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, विजय पांडेय मनोज कुमार, अनिल कुमार यादव, अनुराग पांडेय, नुनूलाल मेहता, दशरथ मेहता, सरिता देवी, अनीता देवी, संतोष मेहता, मनोज मेहता, सुनीता देवी, ममता देवी, छोटी मेहता, सुधीर दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

