25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

विधायक डॉ नीरा यादव ने शुक्रवार को राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह का भूमि पूजन किया.

सतगावां. विधायक डॉ नीरा यादव ने शुक्रवार को राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह का भूमि पूजन किया. उन्होंने जिला अनाबद्ध निधि अंतर्गत राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित सामुदायिक शौचालय व खाब टोला, भदाली, झांझीडीह, गाजेडीह, माधोपुर, दुम्दुम्मा, जोगीडीह व राजाबर आदि आठ आंगनबाड़ी केंद्रों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र न केवल बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल में सहायक होगा, बल्कि यह प्रारंभिक शिक्षा का भी मजबूत आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे केंद्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण विद्यालय में स्वच्छता को बढ़ावा देगा और छात्र-छात्राओं को बेहतर जन सुविधाएं उपलब्ध करायेगा. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में यह एक और मजबूत कदम है. भूमि पूजन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, मनोज भगत, नरेश यादव, रंजीत सिंह, संवेदक अरविंद सिंह, अनिल यादव, राजेश यादव, चंद्रिका यादव, कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel