सतगांवा : सतगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बासोडीह पंचायत के राउतडीह गांव के एक प्रवासी मजदूर मन्नू कुमार (31) की रविवार की रात्रि 2:30 बजे कर्नाटक में मौत हो गयी. मजदूर का शव गुरुवार को संध्या पैतृक गांव राउतडीह लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. बताया जाता है कि वह कर्नाटक में एक कंपनी में काम करता था. मृतक की दो पुत्री है. वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मौत को लेकर दर्जनों लोगों ने झारखंड सरकार से गरीब परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

