जयनगर. प्रखंड के ग्राम घंघरी में छठ पूजा समिति की बैठक छठ घाट पर समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मेला के सफल संचालन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति, मेला स्थल पर स्वच्छता अभियान, दुकान लगाने की प्रक्रिया आदि पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन से स्वीकृति के लिए 17 अक्तूबर को उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. समस्त ग्रामीण श्रम दान कर छठ घाट व आसपास की साफ सफाई करेंगे. मौके पर जायजा लेने पहुंचे डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर ने घाट पर चल रहे साफ सफाई कार्यों सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रबंधन इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि लोक आस्था के इस महापर्व में श्रद्धालु भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां पूजा स्थल पर बैज लगाया जायेगा, चेंजिंग रूम बनाया जायेगा, जहां घाट टूटा है, वहां ढलाई की जायेगी. बिना रेलिंग के पुल पर सुरक्षा की व्यवस्था व आकर्षक लाइटिंग की जायेगी. मौके पर डीवीसी के सीनियर मैनेजर दीप नारायण पटेल, अतुल सिंह सहित पूजा समिति के सभी पदाधिकारी, समस्त ग्रामीण व जय बजरंग क्लब घंघरी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

