जयनगर. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों के लिए एनपीसीआइ मैपिंग अनिवार्य किया गया है. बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार ने बताया कि बिना एनपीसीआइ मैपिंग योजना की राशि लाभुकों के खाते में नहीं जायेगी. उपायुक्त के निर्देशानुसार 15 जुलाई को प्रखंड सभागार में विशेष बैंकिंग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सभी बैंकों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक, जिनका आवास स्वीकृत हो चुका है, लेकिन पहली किस्त नहीं मिली है, वे इशिविर में संबंधित बैंक के प्रतिनिधियों से अपना एनपीसीआइ मैपिंग करा सकते हैं. इसके लिए लाभुकों को आधार कार्ड की छायाप्रति, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लाना है. शिविर में ऑन द स्पॉट समस्याओं का निराकरण होगा. जो लाभुक मैपिंग नहीं करायेंगे, उनके खाते में आवास निर्माण की राशि नहीं जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है