झुमरीतिलैया. श्री अग्रसेन भवन में मंगलवार को मंगल पाठ का आयोजन किया गया. मौके पर श्री राणी सती दादी जी व अन्य देवी देवताओं का दरबार सजाया गया. इस अवसर पर आलौकिक शृंगार के साथ ज्योत जला मंगल पाठ की शुरुआत हुई. पूजा-अर्चना आचार्य अनिल मिश्रा ने की. यजमान के रूप में ममता संजय नरेड़ी शामिल हुए. वहीं कतरास से आये पंकज शर्मा ने सस्वर मंगल पाठ किया. पांच घंटे तक चले इस पाठ में श्री राणी सती दादी जी का जन्म से लेकर शिक्षा दीक्षा, शादी विवाह व वीरगति प्राप्त होने तक के व्याख्यानों की चर्चा की गयी. वहीं बीच-बीच में जय दादी की उद्घोष से भवन का कोना, कोना गुंजायमान होता रहा. मंगल पाठ में मंगल भवन अमंगल हारी दादी तेरो नाम सुखारी … की पंक्तियां गूंजती रहीं. इसके बाद पंकज शर्मा ने मेहंदी और मेहंदी इतना बता दे कौन सा काम किया है… मेहंदी रची थारा हाथों में … ले आया थारी चुनरी करियो मां शृंगार …. नारायणी चाली झुन्झनू धाम जैसे भजनों पर महिलाएं भक्ति के सागर में गोता लगती रही. मौके पर सरिता देवी ,राजकुमार अग्रवाल, प्रेमलता शिवरतन अग्रवाल, पूजा अशोक अग्रवाल, पायल नितिन अग्रवाल, प्रिया अमित अग्रवाल, रुचिका बंसल, यश बंसल, रश्मि मनोज लड्ढा, सारिका संतोष लड्डा, श्वेता गुड़गुटिया, रश्मि केडिया, बबीता केडिया, पायल खाटूवाला, कुसुम चौधरी, सुमन सर्राफ, पिंकी खेतान, प्रगति चौधरी, अंजू लड्ढा, रुचि लड्ढा, बबीता केडिया, सुजाता बजाज, नेहा जैन, श्रेया केडिया, प्रीति जगनानी, सुनीता गुटगुटिया, सीमा सहल, शीतल पोद्दार, नीति खेतान, पल्लवी सुल्तानिया, मनोज चौधरी, अरविंद चौधरी, संजू पिलानिया, आयुष पोद्दार, विष्णु चौधरी, सुनील लोहिया, अनुराग हिसारिया के अलावा कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है