15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध से पैसा लूटने वाला भागलपुर से गिरफ्तार

तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसे निकाल कर वापस जाने के क्रम में वृद्ध व्यक्ति से हुई लूट की घटना में शामिल एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है़

19कोडपी51 गिरफ्तार आरोपी. =————— कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास संचालित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसे निकाल कर वापस जाने के क्रम में वृद्ध व्यक्ति से हुई लूट की घटना में शामिल एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है़ आरोपी की पहचान छोटू कुमार यादव (29 वर्ष निवासी कलबगेम मिरजान हाट, थाना मोमाहिदपूर जिला भागलपुर) बिहार) के रूप में हुई है़ पुलिस के अनुसार 23 जनवरी 2025 को बैंक ऑफ इंडिया शाखा झुमरीतिलैया में एक वृद्ध व्यक्ति 50 हजार रुपये निकालकर सीढ़ी से उतर रहे थे़ इसी क्रम में नशीला पदार्थ सुंघाकर अपराधियों ने 57 हजार रुपये लूट लिये थे़ घटना को लेकर तिलैया थाना कांड संख्या 27/25 दर्ज किया गया था़ कांड के उदभेदन को लेकर एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था़ गठित टीम ने मिली सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधी को बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड के समीप अशोका होटल से गिरफ्तार किया था़ गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि घटना में और भी व्यक्ति शामिल हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी़ इसी दौरान 18 मार्च को मिली सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बिहार के भागलपुर के मोमाहिदपुर थाना अंतर्गत कलबगेम मिरजानहाट स्थित अभियुक्त के घर से उसे गिरफ्तार किया गया़ छापामारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, अवर निरीक्षक कृष्ण कांत यादव व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel