संवाददाता, कोलकाता.
मालदा में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की मध्यस्थता बैठक में धारदार हथियार से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. छह लोग घायल भी हुए हैं. आरोप तृणमूल बूथ अध्यक्ष शमसुल शेख व उसके अन्य समर्थकों पर लगा है. मालदा के कालियाचक थाने के राजनगर गांव की घटना है. मृतक का नाम एकरामुल शेख (45) बताया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शमसुल के फसल भूमि में ट्रैक्टर चलाने को लेकर एकरामुल से झगड़ा हुआ था. विवाद को लेकर एकरामुल थाने पहुंचे. परिवार का दावा है कि पुलिस ने शिकायत नहीं ली. इसके बाद राजनगर ग्राम पंचायत की तृणमूल सदस्य के पति मुख्तार शेख ने इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलायी. यहां पर शमसुल को कान पकड़ कर उठक-बैठक करने का आदेश सुनाया गया, लेकिन शमसुल को यह स्वीकार नहीं था. इसके बाद शमसुल ने सबके सामने ही धारदार हथियार से एकरामुल शेख पर हमला कर दिया. गुस्से में उसने कई बार वार किये. आसपास खड़े लोग भी इस हमले में घायल हो गये.
गंभीर हालत में एकरामुल को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक के परिवार ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर एसडीपीओ फैसल राजा और कालियाचक थाने के आईसी सुमन चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके में अभी भी पुलिस तैनात है. जांच शुरू की गयी है.
घटना को लेकर जिले के भाजपा नेता विश्वजीत राय ने कहा कि तृणमूल जब से सत्ता में आयी है, राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है. इसका राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. आरोपी घटना के बाद से फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

