झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने मंगलवार को गाड़ी संख्या 13545आसनसोल-गया पैसेंजर से अवैध महुआ शराब बरामद किया़ बताया जाता है कि प्रतिबंधित सामान की परिवहन के रोकथाम को लेकर आरपीएफ के उप निरीक्षक सुशील कुमार, आरक्षी धीरज कुमार, राम बाबू यादव गश्त कर रहे थे़ इसी बीच उक्त गाड़ी गझंडी रेलवे स्टेशन से खुलने के उपरांत कोच संख्या इआर-178150 को चेक किया गया, तो दरवाजे के पास रखा दो सफेद प्लास्टिक का बोरा संदिग्ध अवस्था में पाया गया़ आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गयी तो किसी ने भी उसपर अपना दावा पेश नहीं किया़ शंका के आधार पर बोरी को खोल कर देखा गया, तो उसमें 10 प्लास्टिक के थैलियों में देशी महुआ शराब बरामद हुआ़ जब्त शराब 50 लीटर है़ शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है