10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनायी गयी

गूमो सतपुलिया स्थित ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

कोडरमा. गूमो सतपुलिया स्थित ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या नीरजा, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर साकेंद्र कुमार, सीसीए कोऑर्डिनेटर गुरजीत कौर, सीसीए प्रभारी प्रदीप सुरीन, शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चों ने महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिससे महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके योगदान को नये तरीके से प्रस्तुत किया गया. पांचवी कक्षा की निरीहा जैन ने मंच संचालक के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पांचवी कक्षा की सुहानी और आठवीं कक्षा की काव्या ने महर्षि वाल्मीकि के ऊपर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए कविता प्रस्तुत की. दोनों छात्राओं ने अपनी कविताओं में महर्षि वाल्मीकि के जीवन, उनके आदर्शों और रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना के बारे में भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया. कक्षा आठ के आरव कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को महर्षि वाल्मीकि की जीवन के बारे में विस्तार से बताया. अभिराज कुमार और अभिनव कुमार ने महर्षि वाल्मीकि की भूमिका निभायी और उनके जीवन को नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया. उनके रोल प्ले ने दर्शकों को महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके आदर्शों के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिल सेक्शन के छात्रों और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इनमें संयोजक-साकेंदर कुमार, संयोजिका गुरजीत कौर, शिक्षक शिक्षकाएं काशीनाथ कुमार, प्रदीप सुरीन, रतन पांडेय, सूरज कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार कुशवाहा, मुकेश कुमार साव, दीपक कुमार, रश्मि सूद, चैताली घोष, सोनी गुप्ता, एकेडमिक सहकर्मी रोहित कुमार सिंह, अर्चना सिन्हा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel