12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरियों को दी गयी बाल अधिकार एवं संरक्षण की कानूनी जानकारी

सृजन महिला विकास मंच की ओर से वसुंधरा गार्डेन, कोडरमा में किशोरियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ.

कोडरमा बाजार. सृजन महिला विकास मंच की ओर से वसुंधरा गार्डेन, कोडरमा में किशोरियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में 190 किशोरियों ने हिस्सा लिया. उन्हें बाल अधिकार एवं संरक्षण संबंधी कानून की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बाल-विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी और लैंगिक भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दों के प्रभावों से अवगत कराया गया. बताया गया कि किस प्रकार बाल विवाह लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को प्रभावित करता है. शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक हिंसा का कारण बनता है. इस दौरान किशोरियों को पोक्सो अधिनियम और बाल संरक्षण कानून के प्रावधानों की जानकारी दी गयी. साथ ही समझाया गया कि शिकायत दर्ज कराने और सहायता प्राप्त करने के लिए वे 1098 चाइल्डलाइन, 100 पुलिस, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकती हैं. इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में रोशनी कुमारी, कंचन सिंह, बेबी देवी, रिंकी देवी, प्रियंका देवी सहित भारी संख्या में किशोरियों शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel