8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह रोक थाम पर विधिक जागरूकता शिविर

बाल विवाह की रोकथाम विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में परियोजना बालिका उवि में बाल विवाह की रोकथाम विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य हैं. उन्हें अवसर मिलने पर कभी भी पीछे नहीं रहना चाहिये. अपनी प्रतिभा को उभारना चाहिए. उन्होंने वहां उपस्थित सभी बच्चों को बाल विवाह नहीं करने की नसीहत देते हुए बच्चों से यह अपील की कि सभी को एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि सभी बच्चों को क़ानूनी रूप से जागरूक होकर अपने आस-पास के लोगों को अपराधिक घटनाओं से दूर रहें, ताकि अपराध मुक्त समाज का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ कोई घटना घटित होती है तो जहां एक ओर दोषी व्यक्ति को न्यायालय द्वारा सजा दी जाती है, वहीं दूसरी ओर पीड़ित व्यक्ति को सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है. इसके अलावा पोक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. एल ए डी सी एस के अधिवकता नवल किशोर ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक एवं कानूनी अपराध है, और कानून में इसके लिए कठोर दंड के प्रावधान है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह में शामिल सभी लोग समान रूप से दंड के भागीदार होगे इसके अलावा छुआछूत, दहेज़ प्रताड़ना सहित अन्य कई कानूनों के बारे में काफी विस्तार से प्रकाश डाला. एल ए डी सी एस की अधिवक्ता किरण कुमारी ने बाल विवाह बाल श्रम, पोक्सो एक्ट सहित अन्य कानूनों के बारे में विस्तार से बताया. विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा दिव्या कुमारी ने कहा कि मैंने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की मदद से अपने आस पास के क्षेत्र में दर्जनों बाल विवाह को रुकवाया एवं दर्जनों बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा ने किया. मौके पर न्यायालयकर्मी संतोष कुमार, पीएलवी मोनिका कुमारी, पाण्डेय शेखर प्रसाद सहित सैंकड़ों छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel