15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार ने गढ़वा को 144 रन से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप का मैच बुधवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में लातेहार और गढ़वा के बीच खेला गया

इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप 19कोडपी3 खिलाड़ी को चेक देते अतिथि. प्रतिनिधि कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप का मैच बुधवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में लातेहार और गढ़वा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार ने 42.4 ओवर में 264 रन बनाये. जिसमें धनंजय ने 65 रन, प्रियांशु ने 35 रन और सरवन ने 34 रन का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी करते हुए गढ़वा की ओर से रोहित और जसवंत ने तीन-तीन विकेट, अंकित ने दो विकेट और रंजन तथा कुमार गौरव ने एक-एक विकेट लिया. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा की टीम 29 ओवर में 120 रन ही बना सकी. गढ़वा की ओर से जसवंत ने 32 रन और कमल नयन ने 19 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए लातेहार की ओर से आकाश ने तीन विकेट, इमरान प्रभात ने दो-दो विकेट और अमित, रामकुमार और प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिया. बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच आकाश कुमार सिन्हा को कोडरमा के सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत के हाथों दिया गया. मौके पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर मनोरंजन कांजीलाल, इफ्तेखाग़र आलम, स्कोरर गजेंद्र कुमार, कुमार मेहता, केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह, लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमलेश कुमार सिंह, मनोज सहाय पिंकू, सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कौशिक, गांधारी रजक, महेश भारती, अमित जायसवाल, सोनू खान, पंकज सिंह, राहुल यादव, अजय राणा, सुशांत वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel