डोमचांच. नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ में ओड़िया बाबा का 42वां समाधि पर्व मना. इस दौरान समाधि स्थल पर भजन, आरती, समाधि पूजन, सामूहिक लंगर सहित कई कार्यक्रम हुए. गुरुवार की सुबह पांच बजे से ही ओड़िया बाबा की समाधि पर भक्त पहुंचने लगे थे. समाधि पर सुबह से देर शाम तक चादरपोशी होती रही. इस दौरान ओड़िया बाबा धर्मशाला में सामूहिक लंगर सह सहभोज का आयोजन किया गया. मौके पर गणेश प्रसाद, शिवानंद प्रसाद, विवेक इंद्रगुरु, संजय सिन्हा, आनंद वर्णवाल, नंदकिशोर शर्मा, नरेश वर्णवाल, संजय मोदी, डाॅ बिपिन वर्णवाल, डाॅ धीरेंद्र सिंह, राखी सिंह, रंजना पांडेय, रजनी सिन्हा, लता वर्णवाल, मंजू देवी, गुड्डी वर्णवाल, बबीता देवी, मीनू छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, कुशल छाबड़ा, निशांत छाबड़ा, निर्वाण छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है